पेंटागन ने की अफगानिस्तान में 2 अमेरिकी सैनिकों की मौत की पुष्टि

वाशिंगटन, 10 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के रक्षा विभाग ने अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में शनिवार को अमेरिका-अफगान संयुक्त अभियान पर हुए हमले में अमेरिका के दो सैनिकों की मौत की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पेंटागन ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, “दोनों सैनिकों की मौत अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में आठ फरवरी 2020 को युद्ध अभियानों के दौरान हो गई थी।”

पेंटागन ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

बयान के अनुसार, दोनों सैनिक सातवें स्पेशल फोर्स ग्रुप (एयरबोर्न) से संबद्ध थे।

अमेरिकी मीडिया की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में शनिवार को ही अफगान और अमेरिकी सैनिकों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें दोनों तरफ से जानमाल का नुकसान हुआ।

अमेरिकी सेना ने शनिवार की घटना के बारे अलग से बयान जारी कर कहा, “अफगान यूनीफॉर्म में एक व्यक्ति ने मशीनगन से अमेरिका और अफगान के संयुक्त बल पर गोलीबारी कर दी। हम अभी भी सूचना इकट्ठी कर रहे हैं और हमले का कारण फिलहाल पता नहीं है।”

अफगान रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से अमेरिकी मीडिया ने रविवार को कहा कि हमलावर तालिबान का घुसपैठिया नहीं था, बल्कि एक अफगान सैनिक था, जिसने गोली चलाने से पहले अमेरिकी सैनिकों से बहस की थी।

साल 2020 में अफगानिस्तान में अमेरिका के छह जवानों की हत्या की जा चुकी है।