पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर उरुग्वे में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

मोंटेवीडियो, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। उरुग्वे की सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति ताबारे वैजक्वेज के निधन पर तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

वाजक्वेज का फेफड़े के कैंसर से 80 साल की आयु में निधन हो गया।

सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रविवार से मंगलवार तक देश में राष्ट्रीय शोक रहेगा। इस दौरान देश और देश के बाहर सभी सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा।

वाजक्वेज का ला तेजा सेमेट्री में अंतिम संस्कार कर दिया गया। यह वही इलाका है जहां वाजक्वेज बड़े हुए थे।

वाजक्वेज देश के पहले लेफ्ट विंग राष्ट्रपति थे। वह 2005 से 2010 और 2015 से 2020 तक राष्ट्रपति रहे।

–आईएएनएस

जेएनएस