पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर अस्पताल में भर्ती

वॉशिंगटन, 12 नवंबर (आईएएनएस)| पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर को उनके मतिष्क पर दबाव को कम करने की एक प्रक्रिया के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बयान में कहा गया कि कार्टर हाल ही में वह गिर गए थे, जिससे उनका काफी खून बहा था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्टर सेंटर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 95 वर्षीय जिमी को सोमवार की शाम अटलांटा स्थित एमोरी यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिछले महीने जॉर्जिया के प्लेन्स स्थित अपने आवास में गिरने के बाद उनके कूल्हे के आसपास मामूली सा फ्रैक्चर हुआ था, जिसके चलते 22 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। हालांकि दो दिन के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। अब फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है।

कार्टर संयुक्त राष्ट्र का 39वां राष्ट्रपति रह चुके हैं। उनका कार्यकाल 1977 से 1981 तक रहा।