पूर्वोत्तर सीरिया में संघर्ष अमेरिका की लड़ाई नहीं : ट्रंप

वाशिंगटन, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सीरिया के पूर्वोत्तर सीमा क्षेत्र में कुर्द मिलिशिया के खिलाफ तुर्की सेना के सैन्य अभियान के बीच अमेरिकी जवानों को खतरनाक हालात में नहीं भेजा जाना चाहिए। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, “अगर तुर्की सीरिया में जाता है तो यह तुर्की व सीरिया के बीच की बात है।”

ट्रंप ने कहा कि यह तुर्की व अमेरिका के बीच का मामला नहीं है।

उस संबंध में ट्रंप ने इस महीने के शुरुआत में अमेरिकी विशेष अभियान के जवानों की एक टुड़की को सीरिया के सीमा से उत्तरी सीरिया में भेजने के अपने फैसले का बचाव किया और इस तरह से तुर्की को पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) के खिलाफ कदम उठाने की अनुमति दी। वाईपीजी कुर्दिश मिलिशिया समूह है, जिसकी तुर्की आतंकवादी कहकर निंदा करता है।

इसके बाद दूसरे संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने एक बार फिर से सीमावर्ती क्षेत्र से अमेरिकी बलों की वापसी का जिक्र किया।