पुलिस ने तीन वाहन चोर दबोचे, लाखों का माल बरामद

पिंपरी: वाहन चोरी और घरों में सेंधमारी के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 12 मामले उजागर करते हुए आरोपियों के पास से चार लाख पैंतीस हजार रुपए का माल भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़के और फरार मुजरिम मिलकर वाहन चोरी और घरों में सेंधमारी किया करते थे। सूत्रों से मिली खबर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पिंपरी पुलिस ने 2 नाबालिगों को हिरासत में लिया और उनसे 7 वाहनों सहित तीन एलईडी बरामद किए। जिसकी कुल कीमत 2 लाख 45 हजार रुपए है। इसके अलावा पुलिस ने किरण उर्फ़ दादया गौतम शिंदे (उम्र 21, गांधीनगर) को भी गिरफ्तार किया। उससे 1 लाख 90 हजार कीमत की 5 गाड़ियां बरामद की गई हैं। तीनों आरोपियों पर भोसरी , निगड़ी, पिंपरी, पंढरपुर, चंदननगर, वाकड और सांगवी पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई पिंपरी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस निरीक्षक श्रीधर जाधव के मार्गदर्शन में की गई।