पुलिस के घर जन्‌म लेने वाली कन्या के नाम पाँच हज़ार रुपए

सोलापुरः पुणेसमाचार

पुलिस दल के कर्मचारियों के साथ उनके परिवार वालों के लिए भी ख़ुशख़बरी है। पुलिस महासंचालक कार्यालय के प्रशासन विभाग के विशेष पुलीस महानिरीक्षक अनुप कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि पुलिस कर्मचारी की पत्नी या महिला पुलिस कर्मचारी को बेटी जन्मने पर अलग से पाँच हजार रुपए उस बेटी के लिए मिलेंगे। इतना ही नहीं सरकार की ओर से बेटी की पढ़ाई-लिखाई के लिए जुलाई में सालाना 500 रुपए की मदद भी की जाएगी। पुलिस कल्याण विभाग में आवेदन कर पुलिस कर्मचारी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

सोलापुर ग्रामीण पुलिस मुख्यालय के मैदान पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के सौजन्य से स्प्रिचुअल बाग बनाया गया है। बगीचे के उद्घाटन अवसर पर सिंह ने उक्त जानकारी दी। इस अवसर पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक कानरू श्रीनिवास, उप महाप्रबंधक पी. सुंदरबाबू, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक पी. रविंद्र, पुलिस आयुक्त महादेव तांबड़े, अतिरिक्त अधीक्षक मिलिंद मोहिते, उप अधीक्षक एच. एम. अत्तार आदि उपस्थित थे। श्रीनिवास ने बताया सोलापुर पुलिस मुख्यालय में पीने के पानी के लिए आरओ की सुविधा की गई है। पुलिस अधीक्षक प्रभु ने अन्य कई योजनाओं की जानकारी दी। सिंह ने जिम और मोटर वाहन विभाग के नवीनीकरण का अवलोकन किया। आयुक्त तांबड़े ने माँग की कि शहर पुलिस मुख्यालय मैदान पर पुलिस पब्लिक स्कूल है जो वर्तमान में कक्षा आठवीं तक है, इसे बढ़ाकर 12वीं तक करने के लिए भवन निर्माण निधि उपलब्ध हो।