पुरंदर एयरपोर्ट को एयरफोर्स की मंजूरी

पुणे, पिछले एक साल से मंजूरी की इंतजार में रहे पुरंदर में नियोजित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को एयरफोर्स ने मंगलवार को शर्तिया मंजूरी दी है। इस संदर्भ के आदेश एयरफोर्स के अपर सचिव संजय कुमार ने जारी किए है। इसके चलते पुणे जिले में दूसरे एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सांसद अनिल शिरोले ने कहा कि, भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण के अध्यक्ष गुरुप्रसाद मोहापात्रा 15 दिन पहले पुणे दौरेपर आए थे। तब उन्होंने पश्चिम विभाग के सभी एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशकों की बैठक में पुरंदर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को शर्तिया मंजूरी देने पर सहमति बनी थी। अब एयरफोर्स ने इसके लिए अपनी एनओसी दी है।
एयरफोर्स की शर्तों में नवी मुंबई, लोहगांव और एनडीए एयरपोर्ट का अध्ययन कर पुरंदर एयरपोर्ट के हवाई मार्गों की पुनर्रचना करने, लोहगांव एयरपोर्ट की तरह पुरंदर एयरपोर्ट से उड़ान भरनेवाले विमानों का एयर ट्रैफिक कंट्रोल सर्विस का नियंत्रण एयरपोर्ट एथॉरिटी को सौंपने, इसका संचलन भी एयरपोर्ट प्राधिकरण को देने, पुरंदर क्षेत्र में पुन: नए एयरपोर्ट का निर्माण न करने, लोहगांव और पुरंदर एयरपोर्ट से एक साथ विमान की उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट एथॉरिटी और एयरपोर्ट प्राधिकरण के बीच सामंजस्य करार करने, पुरंदर एयरपोर्ट के निर्माण के बाद लोहगांव एयरपोर्ट पर निजी नागरी यातायात और निजी विमानों की उड़ान पर पाबंदी लगाने आदि शर्तें शामिल हैं। एयरफोर्स से एनओसी मिलने को लेकर सांसद शिरोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार माना है।