पुणे मेट्रो: हिंजवड़ी से शिवाजीनगर रूट को हरी झंडी

पुणे:पुणे समाचार

मेट्रो के  शिवाजीनगर से हिंजवड़ी मार्ग को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मंजूरी दे दी। यह मार्ग कुल 23 किलोमीटर का रहेगा। वर्तमान में मेट्रो के प्रथम चरण के तहत स्वारगेट से पिंपरी-वनाज से रामवाड़ी मार्ग पर काम चल रहा है। शिवाजीनगर से हिंजवड़ी मार्ग पर कुल 23 स्टेशन होंगे। सार्वजनिक और निजी भागीदारी से दिल्ली रेल कॉर्पोरेशन और पीएमआरडीए इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में अपना सहयोग देंगे। दिल्ली रेल कॉर्पोरेशन ने नवंबर 2016 में शिवाजी नगर से हिंजवड़ी रूट का प्रस्ताव रखा था, जिसे दिसंबर 2016 में पीएमआरडीए की सभा में मंजूर कर लिया गया था। इस प्रोजेक्ट की कालावधि 48 महीनों की रहेगी और तीन बोगियों वाली मेट्रो में 765 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे।

2021 का इंतजार
इस प्रोजेक्ट पर कुल 8 हजार 313 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिसमें 1 हजार 137 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की ओर से दिए जाएंगे। वहीं राज्य सरकार 812 करोड़ रुपए देगी और शेष रकम निजी कंपनियों की हिस्सेदारी से एकत्र की जाएगी। अगर सबकुछ सही रहा तो 2021 तक पुणेवासी मेट्रो में सफर कर सकेंगे।