पुजारा हुए 32 साल के, लगा बधाईयों का तांता

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शनिवार को 32 साल के हो गए और इस मौके पर क्रिकेट जगत ने उन्हें बधाइयां दी हैं। पुजारा ने 2018 में भारत की आस्ट्रेलिया सरजमीं पर जीती गई पहली टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस सीरीज में तीन शतकों के साथ 521 रन बनाए थे। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे।

बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, “क्लास, संयम, तकनीक के प्रतीक भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”

सचिन तेंदुलकर ने मराठी में ट्वीट किया, “पुजारा को आउट करने के लिए पुजारी की दुआएं चाहिए। जन्मदिन मुबारक हो चेतेश्वर पुजारा।”

टेस्ट टीम के सदस्य रिद्धिमान साहा ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो पुजारा।, भगवान आपको जिंदगी में सबसे बड़ी खुशी दे और कभी न खत्म होने वाला आशीर्वाद।”

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिखा, “जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई पुजारा।, आपका यह साल शानदार रहे।”

मंयक अग्रवाल ने लिखा, “जन्मदिन की बधाईयां पुजारा। दुआ है कि आपका यह दिन एक बेहतरीन साल की शुरुआत हो जिसमें भाग्य, स्वास्थ और ज्यादा से ज्यादा खुशी हो।”