पीएम-किसान योजना के तहत आधार अनिवार्यता की तारीख 30 नवंबर तक बढ़ी

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना मिलने वाले 6,000 रुपये की आय समर्थन सुविधा का लाभ लेने के लिए आधार नम्बर बैंक खाते में अपडेट कराने की अनिवार्यता को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को यह निर्णय लिया गया।

सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां मीडिया से कहा, “मंत्रिमंडल ने 1 अगस्त के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ को जारी करने के लिए आधार सीडिंग की तारीख को बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया है।”

केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित इस योजना को दिसंबर 2018 में लॉन्च किया गया था।

इस योजना के तहत दो हेक्टयर या इससे कम जमीन वाले छोटे या सीमांत किसानों को सालाना तीन बराबर किश्तों में 6,000 रुपये की राशि दी जाती है।

जावड़ेकर ने कहा कि सात करोड़ से ज्यादा किसानों को यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है।