नाटकीय गतिविधियों के बाद ममता गायकवाड़ स्थायी समिति अध्यक्ष पद की प्रत्याशी घोषित

विधायक महेश लांडगे समर्थक नगरसेवकों में नाराजगी

पिम्परी। तमाम नाटकीय गतिविधियों के बाद अब तक रेस में सबसे आगे चल रहे इच्छुकों को पछाड़ते हुए विधायक लक्ष्मण जगताप की कट्टर समर्थक ममता गायकवाड़ स्थायी समिति अध्यक्ष पद की प्रत्याशी घोषित की गई। शनिवार को उन्होंने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। ममता गायकवाड़ पुलिस कर्मचारी को बहु और पूर्व नगरसेवक विनायक गायकवाड़ की पत्नी हैं। लगतार दूसरे साल स्थायी समिति अपने कब्जे में रखने में विधायक जगताप कामयाब हो गए हैं, वहीं इस पद के लिए जोरदार फील्डिंग लगाए बैठे रहे सत्ताधारी भाजपा के दूसरे विधायक महेश लांडगे इस फैसले से काफी नाराज हो गए हैं। महापौर नितिन कालजे समेत लांडगे समर्थक पदाधिकारी नगरसेवकों ने इस्तीफे का मन बना लिया है। वहीं भाजपा के पुराने निष्ठावानों के खेमे में भी नाराजगी का माहौल व्याप्त है।

7 मार्च को स्थायी समिति का नया अध्यक्ष चुना जाना है, इसके लिए आज नामांकन पर्चा दाखिल करने की मियाद घोषित की गई थी। अब तक इस पद की रेस में सबसे आगे दौड़ रहे विधायक लांडगे समर्थक राहुल जाधव व पुराने निष्ठावानों में शामिल विलास मडेगीरी और शीतल शिंदे के नाम आज अचानक पीछे रह गये। विधायक जगताप समर्थक नगरसेविका ममता गायकवाड़ का नाम अचानक से आगे आ गया। दूसरे इच्छुकों को समझाने बुझाने के नाटकीय दौर के बाद विधायक लक्ष्मण जगताप, सभागृह नेता एकनाथ पवार, महापौर नितिन कालजे, उपमहापौर शैलजा मोरे, स्थायी समिति की निवर्तमान अध्यक्षा सीमा सावले, पूर्व नगरसेवक विनायक गायकवाड़ आदि की मौजूदगी में ममता गायकवाड़ ने नगरसचिव उल्हास जगताप के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। संवाददाता सम्मेलन में विधायक जगताप ने स्पष्ट किया कि सभी इच्छुकों के नामों पर गौर करने के बाद पार्टी ने ममता गायकवाड़ को प्रत्याशी घोषित किया है। इस फैसले से कुछ इच्छुक नाराज हुए हैं उनकी नाराजगी दूर करने में हम जल्द सफल होंगे।