पिम्परी चिंचवड़ मनपा का 5235.23 करोड़ का बजट पेश

केंद्र सरकार की योजनाओं हेतु भारी प्रावधान

पिम्परी: पुणे समाचार
मेट्रो, प्रधानमंत्री आवास, अमृत, स्वच्छ भारत जैसी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर भारी प्रावधान समेत कुल 3506 करोड़ 62 लाख आठ हजार 354 रुपये का बजट आज पिम्परी चिंचवड़ मनपा की स्थायी समिति के समक्ष पेश किया गया। इसमें शहरी गरीबों के लिये 928.89 करोड़ रुपये का बीएसयूपी और महिलाओं के लिए 33 करोड़ का जेंडर बजट शामिल है।केंद्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के प्रावधान को जोड़ दिया जाए तो सन 2018- 2019 इस नए वित्त वर्ष हेतु पिम्परी चिंचवड़ मनपा का बजट 5235 करोड़ 23 लाख रुपये का है।

इस बजट में स्थापत्य विभाग की परियोजनाओं के लिये 737.54 करोड़, विशेष योजनाओं हेतु 565.63 करोड़, शहरी गरीबों के लिए 928.89 करोड़, महिलाओं के लिए 33 करोड़, पीएमपी के लिये 164.56 करोड़, भूमि अधिग्रहण हेतु 140 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन हेतु 28 करोड़, स्मार्ट सिटी हेतु 100 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु 92.45 करोड़, अमृत योजना हेतु 59.63 करोड़, अतिक्रमण निर्मूलन हेतु 2.55 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।