पित्रोदा को सिख विरोधी दंगों पर टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए : राहुल गांधी

 खन्ना/होशियारपुर (पंजाब), 13 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा को 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़ी टिप्पणी के लिए राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए और दंगों के दोषियों को सजा होनी चाहिए।

 उन्होंने दोहराया कि पित्रोदा की दुखद घटना पर ‘हुआ तो हुआ’ की टिप्पणी ‘शर्मनाक’ थी।

उन्होंने खन्ना कस्बे में एक चुनावी सभा में कहा, “सैम पित्रोदा ने 1984 दंगों पर जो कहा वह गलत है। मैंने उन्हें फोन किया और माफी मांगने के लिए कहा। मैंने उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दंगों के लिए जिम्मेदार लोगों को भी सजा मिलनी चाहिए।

कांग्रेस प्रमुख के साथ खन्ना में रैली के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी थे। खन्ना को एशिया का सबसे बड़ा अनाज का बाजार कहा जाता है।

1984 के सिख विरोधी दंगे पंजाब के लिए संवेदनशील मुद्दा है, खास तौर से सिखों के लिए। पित्रोदा के इस बयान से राज्य में कांग्रेस की संभावनाओं को नुकसान पहुंचने का डर है। राज्य में रविवार को लोकसभा के अंतिम चरण में मतदान होना है।