पिंपरी सीट से सोनकाम्बले ही होंगी आरपीआई प्रत्याशी

आठवले की घोषणा से भाजपा में बढ़ी बेचैनी

पिंपरी: पुणे समाचार की खबर पर मुहर लग गई है। होली की पूर्व संध्या पर पिंपरी चौक में सम्पन्न हुई सामाजिक सलोखा परिषद एक तरह से आरपीआई के विधानसभा चुनाव का आग़ाज़ साबित हुई। इस परिषद के जरिये पार्टी ने न केवल शहर में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया बल्कि पिंपरी विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोंकते हुए वरिष्ठ नेता व पूर्व नगरसेविका चंद्रकांता सोनकाम्बले को अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया।

सलोखा परिषद से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में आरपीआई सुप्रीमो व केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित पिंपरी विधानसभा सीट पर पार्टी का दावा कायम रहेगा। उन्होंने कहा, पिछ्ली बार हमारी प्रत्याशी चंद्रकांता सोनकाम्बले ढाई हजार वोटों से हार गईं थीं, इस बार उन्हें 15 से 25 हजार वोटों से जिताने के लिए हमने कमर कस ली है। सोनकाम्बले इस सीट से दो बार चुनाव हार चुकी हैं, इस ओर ध्यानाकर्षित करने पर उन्होंने पुणे के सांसद अनिल शिरोले का उदाहरण दिया कि 25 हजार वोटों से पहली बार हारने के बाद वे लाखों की मार्जिन से चुन कर आए।

शिवसेना भी बेचैन 

आठवले की घोषणा से सत्ताधारी भाजपा के खेमे में बेचैनी बढ़ गई है। क्योंकि पिंपरी विधानसभा की इस सीट से विधायक बनने का ख्वाब देखने वालों की कमी नहीं है। इस सीट से स्थायी समिति की पूर्व अध्यक्षा सीमा सावले, राज्यसभा सांसद अमर साबले की पुत्री वेणु साबले, नए शिक्षा सम्राटों में शुमार और मुख्यमंत्री के करीबी अमित गोरखे के साथ ही मोदी लहर में अपनी नैय्या पार लगाने की मंशा में भाजपा का दामन थामने की तैयारियों में जुटे राष्ट्रवादी कांग्रेस समेत दूसरे दलों के नेता भी इच्छुक हैं। अब अगर रामदास आठवले की घोषणा के अनुसार पिंपरी की सीट पुनः आरपीआई को चली जाती है तो भाजपा के इच्छुकों की सारी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा। वहीं आठवले ने एक सवाल के जवाब में शिवसेना को साथ आने की अपील करते हुए राजनीति में नेताओं के लगातार बदलते बयानों की ओर ध्यानाकर्षित किया, इससे शिवसेना के खेमे में भी बेचैनी बढ़ी है। कुल मिलाकर पिंपरी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अभी से तेज हो चली हैं।