पासपोर्ट आॅफिस की बिल्डिंग से कूद गई कम्प्यूटर इंजीनियर

पुणे : मुंढवा स्थित पुणे के पासपोर्ट कार्यालय में सोमवार की सुबह तब खलबली मच गई, जब इस कार्यालय इमारत की सातवीं मंजिल से एक कम्प्यूटर इंजीनियर युवती ने छलांग लगा दी। उसे तत्काल समीप के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर इलाज के पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी। अश्विनी गवारे (22) निवासी विठ्ठलवाडी, शिरुर, फिलहाल धर्मानगर, चंदननगर, खराडीख पुणे ऐसा मृतका का नाम है। यह मामला खुदकुशी का है या फिर कोई हादसा मुंढवा पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, अश्विनी ग्लोबल टैलेंट सर्च नामक निजी कंपनी में गत चार माहों से टेलि काऊन्सलिंग कर ट्रेनिंग ले रही थी। बीते चार दिनों से वह ट्रेनिंग के लिए नहीं आयी थी। आज सुबह ट्रेनिंग के लिए आने पर वह सातवीं मंजिल पर पहुंची, यहां की बाल्कनी की रैलिंग पर खड़े होकर उसने नीचे छलांग लगा दी। सिर पर गहरी चोटें आने से वह गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे तत्काल पास के निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां परीक्षण में ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में खलबली मच गई है। इसकी जानकारी मिलते ही मुंढवा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तहकीकात में जुट गई है। पहली नजर में यह मामला खुदकुशी का जान पड़ रहा है, पुलिस का भी यही प्राथमिक अनुमान है। हांलाकि पुलिस सभी पहलुओं पर गौर करते हुए मामले की जांच में जुटी है।