धमाके से दहला तारापुर, कंपनी में विस्फोट, 13 घायल

10 किमी दूर तक सुनाई दी गूंज 

तारापुर : पुणेसमाचार

पालघर का तारापुर इलाका गुरुवार रात भीषण धमाके से गूंज उठा। यहां एमआईडीसी स्थित नोवा फेना स्पेशलिटी कंपनी में हुए विस्फोट में 13 लोगों के घायल होने की खबर है। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि करीब 10 किमी तक उसकी आवाज़ सुनाई दी। जानकारी के मुताबिक, आसपास की कंपनियां भी इसकी चपेट में आई हैं, इसके चलते बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

देखते ही देखते फैल गई आग     
नोवा फेम स्पेशलिटी तारापुर औद्योगिक क्षेत्र के ई प्लांट में है। इसके पास ही आरती भारत रसायन नामक कंपनी स्थित है। विस्फोट में नोवा पूरी तरह से तबाह हो गई, जबकि आरती भारत सहित एक अन्य कंपनी को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस हादसे में वॉचमैन सहित 13 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

ऐसा लगा जैसे भूकंप आया है 
धमाके की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगता जा सकता है, 10 से 15 किमी तक उसकी आवाज सुनाई दी। इतना ही नहीं ज़मीन भी हिलने लगी, जिससे लोगों को लगा कि कोई भूकंप आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशामक दल की गाडियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, तब कहीं जाकर अलसुबह उन्हें सफलता मिली।