पाणी मे तेहरती मिली लाश , पिंपरी चिंचवड परिसर की घटना

पिंपरी : पुणे के हॅरिस पूल के समांतर दुसरे पूल के नीचे पाणी में बॉडी पाइ गाई हें। यह घटना आज दोपेहेर देड बजे के करीब घटी हें। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलीस घटनास्थल पर दाखिल हुई, लेकीन दमकल विभाग के क्षेत्र के विवाद को लेकर एक घंटे तक शव पाणी में तेहरता रहा। आखीर कार शव को एक मोची के मदत से बाहर निकला गया। हलांकी अभि तक मृत व्यक्ती की पहचान नाही हो पायी हें। शव को शवविच्छेदन के लिये औंध के अस्पताल मे भेज दिया गया हें।

पुलिस के जानकारी के अनुसार, हॅरिस पूल के समांतर पूल के नीचे देड बजे के करीब एक शव मिलने की जानकारी मिली. घटनास्थल पर जाने के बाद दमकल विभाग की गाडीयां ना आनसे शव काफी देर तक पाणी में तेहरता रहा। पुणे और पिंपरी चिंचवड के दमकल विभाग का क्षेत्र को लेकरं विवाद चल रहा था। आखीर कार औंध परिसर के दमकल विभाग ने घटनास्थल पर दाखिल हुआ। लेकींन उनके पास पाणी मे उतर ने के लिये कोई सुविधा ना होणे के कारण, काफी देर तक शव पाणी में तेहरता रहा। आखीर कार एक मोची के सहारे शव को बाहेर निकला गया। मृत व्यक्ती की पहचान अभि तक नही हो पाई हें। आगे की जांच पुलीस कर रही हें।