पाक में कोविड-19 मामलों में तेजी

इस्लामाबाद, 14 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में लगभग एक महीने के बाद कोरोना के मामले में तेजी देखी गई है। यहां अकेले सिंध प्रांत में ही पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,769 मामले सामने आए।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल कमांड एंड ऑपरेशंस सेंटर (एनसीओसी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि गुरुवार को देशभर में 3,097 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिससे देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 5,11,921 हो गए।

आखिरी बार पाकिस्तान में 18 दिसंबर 2020 को कोरोना के दैनिक मामले 3,000 के आंकड़े को पार कर गए थे।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम