पाकिस्तान : बलूचिस्तान में विस्फोट, चार जवान मारे गए

इस्लामाबाद, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक आईईडी विस्फोट में चार पाकिस्तानी जवान मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। खुफिया सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

घटना सिबई जिले में बुधवार दोपहर को हुई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि विस्फोट के बाद, फ्रंटियर कॉर्प्स के कर्मियों ने विस्फोटकों की जगह पर आतंकवादियों और वाहनों पर निगरानी रखने के लिए एक नया चेकपोस्ट स्थापित करने का फैसला लिया है।

घायल जवानों को इलाज के लिए क्वेटा के अस्पताल में भेजा गया है।

सूत्रों ने कहा कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

बढ़ती आतंकी घटनाओं के मद्देनजर प्रांतीय सरकार ने राज्यव्यापी आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम