पाकिस्तान ने अमेरिकी लॉबिंग कंपनी के साथ किया करार

 वाशिंगटन, 21 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने में मदद के इरादे से वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने लाबिंग सेवा के लिए अमेरिका की एक बड़ी कंपनी के साथ करार किया है।

 अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत असद मोहम्मद खान ने अमेरिकी कंपनी हॉलैंड एंड नाइट के साथ करार पर हस्ताक्षर किए। यह कंपनी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने में पाकिस्तानी दूतावास की मदद करेगी।

द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मौके पर न्यूयार्क से रिपब्लिन पार्टी के नेता, पूर्व कांग्रेस सदस्य और हॉलैंड एंड नाइट के प्रतिनिधि टॉम रेनोल्ड्स ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ बैठक की।

उन्होंने भरोसा जताया कि कंपनी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्ते बढ़ाने में पाकिस्तानी दूतावास की पूरी मदद करेगी।

रेनोल्ड्स ने भी आश्वस्त करते हुए कहा कि कंपनी दोनों देशों के बीच आपसी हितों व परस्पर सम्मान के आधार पर द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने में पाकिस्तान की पूरी मदद करेगी।