पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर लैब का किया उद्घाटन

रावलपिंडी, 25 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को यहां हरिपुर स्थित नेशनल रेडियो टेलीकम्युनिकेशन कॉरपोरेशन (एनआरटीसी) में इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) और ग्राउंड सर्विलांस रडार (जीएसआर) परीक्षण लैब्स (प्रयोगशालाओं) का उद्घाटन किया। डॉन के अनुसार, बाजवा ने इस दौरान एनआरटीसी का दौरा कर पिछले तीन वर्षो में कर्मचारियों की भूमिका और प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम को लेकर इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की शुक्रवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने अपनी अभिनव पहल में एनआरटीसी को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।

डॉन ने जारी बयान के हवाले से कहा कि इस बीच जापानी विदेश उपमंत्री कानसुगी केंजी ने इस्लामाबाद में सेना प्रमुख से मुलाकात की। गणमान्य लोगों ने क्षेत्र में संघर्ष की रोकथाम के लिए पाकिस्तान के योगदान की सराहना की और दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों के लिए काम करने का आश्वासन दिया।