पाकिस्तान का ‘सिंगापुर’ बनेगा ‘ग्वादर’ : अधिकारी

 ग्वादर, 22 फरवरी (आईएएनएस)| ग्वादर डेवलपमेंट अथॉरिटी के डायरेक्टर जनरल शाहजेब खान काकर ने कहा है कि ‘ग्वादर’ भविष्य में पाकिस्तान का ‘सिंगापुर’ बनेगा, क्योंकि इसे स्मार्ट बंदरगाह के रूप में विकसित किया जाएगा।

 एसोसिएशन ऑफ बिल्डर्स एंड डेवलपर्स (अबाद) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यहां शुक्रवार को उन्होंने कहा कि ‘अबाद’ जैसे प्रतिभाशाली बिल्डरों और डेवलपर्स के संगठन के साथ देश का विकास ना हो, ऐसा कोई कारण नहीं है।

उन्होंने कहा, “ग्वादर में निवेश करने वालों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी।”

उन्होंने कहा, “शहर को दस साल पहले ही सिंगापुर की तरह विकसित हो जाना चाहिए था, लेकिन कुछ गलतियां थीं जिन्हें सुधारा गया है।”

ग्वादर डेवलपमेंट अथॉरिटी के डायरेक्टर जनरल शाहजेब खान काकर ने आगे कहा, “ग्वादर की सबसे बड़ी समस्या पानी की कमी थी, जिसे हल कर किया गया है। बांधों से पानी की आपूर्ति के लिए लाइनें बिछाई जा रही हैं।”