पहचान बताने पर ही खरगोन में मिलेगा प्रवेश

खरगोन, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, ऐसे जिलों में खरगोन भी शामिल है। यहां अब बाहरी लोगों को तभी प्रवेश मिलेगा, जब वे अपनी पहचान बताएंगे।

खरगोन जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए है, इसके तहत शनिवार और रविवार को दो दिन की पूर्णबंदी रखी गई थी। अब प्रशासन ने जिले की सीमा में प्रवेश करने वालों का ब्यौरा दर्ज करने की कार्रवाई शुरु की है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले की सीमाओं पर 13 नाके स्थापित किए गए है, जहां से गुजरने वालो के नाम पता और नंबरों सहित जिस स्थान से आ रहे है और जहां जा रहे है, इसका ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। इसका मकसद संक्रमित व्यक्ति को बचाया और संक्रमण को रोकना है। ये नाके महाराष्ट्र से आने वाले मार्ग, इंदौर से आने वाले मार्ग के अलावा खंडवा और बड़वानी कि ओर से आने वाले मार्गो पर बनाए गए है।

–आईएएनएस

एसएनपी/आरजेएस