पणजी विधानसभा उपचुनाव में 1 बजे तक 45 प्रतिशत मतदान (लीड-1)

पणजी, 19 मई (आईएएनएस)| गोवा की पणजी विधानसभा सीट पर रविवार को हो रहे उप चुनाव में अपरान्ह एक बजे तक लगभग 45 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ने कहा कि अपरान्ह एक बजे तक 45.78 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

इस सीट पर कुल 22,482 मतदाता हैं जिनमें 10,697 पुरुष और 11,785 महिलाएं हैं।

यहां 476 युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

प्रतिष्ठित पणजी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सिद्धार्थ कुंकलेंकर, कांग्रेस के एंटानोसियो मोंसेरेट, आम आदमी पार्टी (आप) के वाल्मीकि नाइक और गोवा सुरक्षा मंच के सुभाष वेलिंग्कर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा का इस सीट पर 1994 से कब्जा है।

रविवार को वेलिंग्कर और कुंकलेंकर ने वोट डाला।

वेलिंग्कर ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे बदनाम करने के लिए भाजपा सबसे निचले स्तर पर गिर गई है। जनता भाजपा से इसका बदला आज वोट देकर लेगी।”

कुंकलेंकर ने कहा, “पणजी के मतदाता भाजपा को चुनने के लिए तैयार हैं क्योंकि सिर्फ यही विकल्प विकास कर सकता है।”

कांगेस उम्मीदवार मोंसेरेट ने कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की।

मोंसेरेट पर नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपपत्र दाखिल हो चुका है।

उन्होंने कहा, “मेरे मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश मेरे चरित्र का निर्णय लेंगे। मतदाता मेरे ट्रैक रिकॉर्ड और मेरे घोषणापत्र के आधार पर वोट देंगे।”

इसी साल 17 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन होने के बाद इस सीट पर उप चुनाव कराया जा रहा है।

गोवा में पहले ही 23 अप्रैल को तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव और दो लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं।