पंजाब में 130 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का अनुमान

चंडीगढ़, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब में गेहूं की खरीद 10 अप्रैल से शुरू होगी। राज्य में इस बार 130 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद होने का अनुमान है। पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशू ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) सहित अन्य खरीद एजेंसियां, गेहूं को 1,975 रुपये प्रतिक्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदेगी।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना्र के प्रसार को देखते हुए खरीद केंद्रों को 1,872 से बढ़ाकर 4,000 कर दिया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हिदायतों के अनुसार, गेहूं की बोरियां और नीले रंग का छापा लाल रंग के धागे के साथ सिलाई करने संबंधी हिदायतें जारी कर दी गई हैं।

मंत्री ने कहा कि महामारी को देखते हुए सरकार ने खरीद में 10 दिनों की देरी करने का निर्णय लिया और यह 31 मई तक जारी रहेगी।

रबी सीजन के दौरान खरीदे गए गेहं का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से अनाज खरीद पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके