नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद बेंगलोर टीम से जुड़े सैम्स

चेन्नई, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। रॉयल चेलेंजर बेंगलोर के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद टीम से जुड़ गए हैं।

सैम्स गत सात अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें क्वारेंटीन में रखा गया था।

फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर कहा, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सैम्स की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह बेंगलोर टीम से जुड़ गए हैं।

बयान में कहा, बेंगलोर की मेडिकल टीम लगातार सैम्स के संपर्क में थी और उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी टेस्ट करने के बाद सैम्स को फिट घोषित किया।

सैम्स आईपीएल के पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे लेकिन इस साल उन्हें बेंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था।

सैम्स बिग बैश लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे लेकिन उन्होंने पिछले सत्र में दिल्ली के लिए सिर्फ तीन मैच खेले थे।

— आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस