निधि अग्रवाल कोविड से संबंधित मदद के लिए करेंगी वन-स्टॉप संगठन शुरू

हैदराबाद, 26 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री निधि अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूट लव नाम से एक संगठन की शुरूआत करने वाली हैं, जो कोविड से संबंधित सभी आवश्यकताओं के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन होगा।

अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने वेबसाइट के माध्यम से आने वाले हर अनुरोध पर गौर करने के लिए एक टीम बनाई है।

उन्होंने आईएएनएस को बताया मैं एक धर्मार्थ संगठन शुरू कर रही हूं। इसे डिस्ट्रीब्यूट लव कहा जाता है। यह एक वेबसाइट है जहां लोग अपने अनुरोध कर सकते हैं और मैं उन्हें हर संभव मदद दूंगी। ये बुनियादी आवश्यकताएं, दवाएं, कुछ भी हो सकता है।

यह खास तौर से कोविड के लिए है। मेरे पास एक टीम है जो मेरे साथ काम कर रही है और हम चीजों की व्यवस्था करने में सक्षम हैं। एक बार जब हम रोल करना शुरू कर देंगे, तो हम अनुरोधों को देखेंगे और तय करेंगे कि हम चीजों को आगे कैसे ले जाना चाहते हैं

अभिनेत्री, जिन्होंने 2017 की बॉलीवुड फिल्म मुन्ना माइकल से अपनी शुरूआत की और उसके बाद तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया।

–आईएएनएस

एसएस/आरएचए