नवी मुंबई में खिलौने की दुकान में लगी आग में मां-बेटी की झुलसकर मौत

नवी मुम्बई : नवी मुंबई में ऐरोली में नॉवोल्टी दुकान में आग लगने की घटना घटी, जिसमें मां-बेटी की आग में झुलसकर मौत हो गई है। बुधवार देर रात यह घटना घटी। शॉर्टसर्किट की वजह से यह आग लगी थी। इस घटना में एक साल की बच्ची को खिड़की से बाहर नागरिकों के हाथ में फेंककर बच्ची की जान बचायी गई है। लेकिन इसी आग की घटना में 5 साल की बच्ची और 25 साल की महिला की मृत्यु हो गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार ऐरोली सेक्टर क्रमांक 3 में रात 3.30 बजे के करीब यह घटना घटी। इस घटना में गायत्री चौधरी (उम्र 5 ) और मंजू चौधरी (उम्र 25) की मौत हुई है। चौधरी के घर के नीचे खिलौने की दुकान थी और ऊपर के मंजिले में 5 से 6 परिवार रहता था। दुकान में आग लगने की घटना का पता चलते ही पुरूषों ने खिड़की से बाहर कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की और साथ ही एक साल की बच्ची की भी जान बचाने के लिए खिड़की के बाहर नागरिकों के हाथ में फेंका गया। नागरिकों ने बच्ची को अपने हाथों से संभालकर पकड़ा और बच्ची की जान बच गई। इस आग की घटना में मां-बेटी फंस गई थी, जिनकी जान नहीं पायी।