नडाल ने डेविस कप और एटीपी कप के विलय की बात कही

सिडनी, 13 जनवरी (आईएएनएस)| वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने कहा है कि एटीपी कप और डेविस कप का विलय कर देना चाहिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नडाल की स्पेन टीम रविवार को एटीपी कप के फाइनल में सर्बिया से हार गई। 19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता 24 देशों के राउंड रोबिन टूर्नामेंट को लेकर गुस्साए दिखे।

नडाल ने कहा, “यह लंबा टूर्नामेंट था। सीजन की शुरुआत करने का मुश्किल तरीका। मुझे लगता है कि यह दर्शकों के लिए काफी अमसंजस से भरा है और खेल में हमें साफ होना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “एटीपी कप अच्छा टूर्नामेंट है, लेकिन साथ ही मैं एक महीने में दो विश्व कप नहीं खेल सकता, यह संभव नहीं है।”

उन्होंने कहा, “हमें इस तय करने का तरीका निकालना होगा। हमें अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीपी) और पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) के साथ मिलकर एक बड़ा टीम विश्व कप लाने पर विचार करना होगा ना कि एक महीने में दो विश्व कप।”

उन्होंने कहा, “हमारे खेल के स्वास्थ और इसके फायदे के लिए मेरा यह विचार है।”

नडाल अब साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में शिरकत करेंगे जिसकी शुरुआत 20 जनवरी से हो सकती है।