नगर निगम चुनाव के नतीजों को जगन ने बताया लोगों की जीत

अमरावती, 15 मार्च (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में हाल ही में हुए शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में पार्टी को मिली शानदार जीत को मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने लोगों की जीत बताया है। इन चुनाव में 12 निगमों में से 11 में युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) जीती है, जिसका श्रेय पार्टी के प्रमुख और सीएम रेड्डी ने राज्य के लोगों को दिया है।

नतीजों के बाद रेड्डी ने कहा, यह राज्य के लोगों की बड़ी जीत है। ईश्वर की कृपा से सभी बहनों, भाइयों, दोस्तों, दादा-दादी और नाना-नानी ने पूरे दिल से हमें आशीर्वाद दिया है जिसके कारण यह ऐतिहासिक जीत मिली है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के इस भरोसे के कारण अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने वादा किया कि वह सभी के लिए और अच्छा काम करने की कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होंने चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों को भी बधाई दी।

संयोग से इन चुनावों में मुख्यमंत्री ने ना तो प्रचार किया और ना ही चुनावों को लेकर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पूरे तौर पर अपनी कल्याणकारी योजनाओं और गवर्नेस पर भरोसा किया।

इन चुनावों में 12 निगमों में से 11 में वाईएसआरसीपी ने जीत हासिल की है, जबकि एलुरु निगम के नतीजों का अब भी इंतजार है, क्योंकि हाई कोर्ट ने यहां की मतगणना रद्द कर दी थी। इसके अलावा पार्टी ने 75 में से 73 नगरपालिकाओं में भी जीत का परचम लहराया है। बाकी 2 सीटों माईडुकुरु और ताडिपत्री में तेलुगू देशम पार्टी की जीत हुई है। वैसे सूत्रों का कहना है कि माईडुकुरू में भी वाईएसआरसीपी को अध्यक्ष का पद मिल सकता है।

–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम