नक्सली हमले में दो जवान शहीद

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में माआवादियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। शहीदों में असिस्टेंट कमांडेंट व एक जवान भी शामिल है।
घटना कांकेर जिले के रावघाट एरिया के किलेनार क्षेत्र की बताई जा रही है।
कांकेर डीआईजी रतनलाल डांगी के मुताबिक, बीएसएफ 134 बटालियन व डीएफ के करीब 200 जवान आॅपरेशन पर निकले थे। इसी बीच किलेनार व कोनकोडो के जंगलों में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस वारदात में गंभीर रूप से घायल असिस्टेंट कमांडेंट गजेन्द्र सिंह व जवान अमरेश कुमार की मौत हो गई।

भागने में सफल
बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद फोर्स व माओवादियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, लेकिन हमेशा की तरह जंगलों की आड़ लेकर नक्सली भागने में कामयाब हो गए। बता दें कि रावघाट क्षेत्र में बीएसएफ की 134 नंबर की बटालियन तैनात है। बुधवार को अस्टिटेंट कमांडेंट के नेतृत्व में सुरक्षा बल के जवान आॅपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान जवानों पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया।