नए साल में स्वाइन फ्लू से पहली मौत

पिंपरी : बीते सालभर आतंक मचा रखे स्वाइन फ्लू की बीमारी ने नए साल में भी अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है। सोमवार को इस बीमारी ने भोसरी स्थित चहोली निवासी एक 17 वर्षीय किशोर को अपनी चपेट में ले लिया। 20 जनवरी को इस युवक को पिंपरी चिंचवड़ मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां बीती रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिंपरी चिंचवड़ में इस साल में स्वाइन फ्लू से हुई यह पहली मौत है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

मनपा स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 20 जनवरी को वाईसीएम हॉस्पिटल में दाखिल कराए गए इस किशोर की लार के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजे गए थे। दो दिन बाद याने 24 जनवरी को उसके एच1एन1 पॉजिटिव रहने की पुष्टि हुई। सोमवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आज दिनभर में कुल 4037 मरीजों की जांच की गई, जिनमें फ्लू के 167 मरीज मिले हैं। इनमें से स्वाइन फ्लू के संदिग्ध पाए गए 14 मरीजों को टैमीफ्लू की खुराक दी गई। इस साल की पहली तारीख से लेकर आज तक पिंपरी चिंचवड़ में कुल 99 हजार 34 मरीजों की जांच की गई। फ्लू के 5764 मरीजों में से स्वाइन फ्लू के लक्षण नजर आए ऐसे 468 मरीजों को टैमीफ्लू दिया गया। 13 मरीजों की लार के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजी गई, जिसमें से एक रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।