नई ऊंचाइयों पर प्रमुख सूचकांक, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा

मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर नई उंचाइयों को छुआ। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 44,825 के ऊपर चला गया और निफ्टी भी 13,146 के करीब तक चढ़ा।

सुबह 9.50 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 224.70 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 44,747.72 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 63.55 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 13,118.70 पर बना हुआ था।

बैंकिंग और धातु सेक्टर के शेयरों में जोरदार लिवाली बनी हुई थी। सेंसेक्स में ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 226.71 अंकों की तेजी के साथ 44,749.73 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 302.35 अंक चढ़कर 44,825.37 तक चला गया जोकि सेंसेक्स का अब तक का सबसे उंचा स्तर है। हालांकि इसका निचला स्तर 44,708.11 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 74.85 अंकों की तेजी के साथ 13,130 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 13,145.85 तक उछला, जोकि निफ्टी का अब तक का सबसे उंचा स्तर है। इस दौरान निफ्टी निचला स्तर 13,113.15 रहा।

बाजार के जानकार बताते हैं कि मजबूत वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है।

–आईएएनएस

पीएमजे-एसकेपी