धातु, बैंकिंग व वित्तीय सेक्टरों में बिकवाली से 1 फीसदी टूटे सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया। धातु, बैंकिंग, वित्तीय और ऊर्जा सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स बीते सत्र से 599 अंक टूटकर 50846 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 165 अंक फिसलकर 15,081 पर बंद हुआ।

विदेशी बाजारों से भी कमजोर संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंद रहा।

सेंसेक्स बीते सत्र से 598.57 अंकों यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 50,846.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 164.85 अंकों यानी 1.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,080.75 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 632.51 अंकों की गिरावट के साथ 50,812.14 पर खुला और 50,539.92 तक टूटा जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 51,256.55 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 218.85 अंकों की गिरावट के साथ 15,026.75 पर खुला और 14,980.20 तक टूटा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 15,202.35 रहा।

हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 100.29 अंकों यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 20,984.19 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 168.78 अंकों यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 21,254.07 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ पांच शेयरों में तेजी रही, जबकि 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के तेजी वाले पांच शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट (4.26 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.63 फीसदी), एशियन पेंट (0.65 फीसदी), मारुति (0.13 फीसदी) और हिंदुस्तान लीवर (0.12 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी (2.62 फीसदी), बजाज फिनसर्व (2.49 फीसदी), एलएंडटी (2.31 फीसदी), एसबीआईएन (2.28 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.24 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 सेक्टरों में गिरावट रही, जबकि नौ सेक्टरों के सूचकांक बढ़त क साथ बंद हुए। धातु सेक्टर के सूचकांक में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही और बैंकिंग, वित्त व उर्जा सेक्टरों के सूचकांक भी एक फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। टेलीकॉम, आईटी और पावर सेक्टरों के शेयरों में लिवाली रही।

बीएसई पर कुल 3,479 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,701 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,556 शेयरों में गिरावट रही। सत्र के आखिर में 222 शेयर सपाट बंद हुए।

–आईएएनएस

पीएमजे/एसजीके