देश में कोविड-19 के करीब 15 हजार मामले, 98 मौतें दर्ज

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी के बीच पिछले 24 घंटों में 14,989 नए मामले और 98 मौतें दर्ज हुईं हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि अब देश में मामलों की कुल संख्या 1,11,39,166 और मरने वालों का आंकड़ा 1,57,346 हो गया है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 13,123 रोगियों के डिस्चार्ज होने के बाद अब देश में 1,70,126 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 1,08,12,044 है। देश में रिकवरी दर घटकर 97.06 प्रतिशत हो गई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ते मामलों के लिए कोरोनावायरस का म्यूटेशन, नए वैरिएंट और लोगों द्वारा सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन करने में बरती जा रही ढिलाई है। हाल के दिनों में हुई मामलों की बढ़ोतरी से पहले फरवरी के मध्य में अधिकारियों ने कहा था कि नए मामलों की औसत दैनिक संख्या घटकर 9,000 से 12,000 के बीच और मृत्यु संख्या 78 से 120 के बीच आ गई है।

अभी देश में जो सक्रिय मामले हैं, उनमें से 84.16 प्रतिशत केवल पांच राज्य – महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु के हैं।

बता दें कि 16 जनवरी को सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक देश में 1,56,20,749 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। वहीं 1 मार्च से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों और बीमारियों से ग्रसित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दिए जा रहे हैं। इस चरण में 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है। इसके लिए 10 हजार से ज्यादा सरकारी और 20 हजार से ज्यादा निजी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। सरकारी केंद्रों में मुफ्त में टीकाकरण किया जाएगा, वहीं निजी केंद्रों में इसके लिए भुगतान करना होगा।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी