देश में कोविड के 56,211 मामले दर्ज, पिछले दिन से 12 हजार कम

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 56,211 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में 17 फीसदी कम हैं। इसके साथ ही मंगलवार को कोविड मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,95,855 हो गई है।

वहीं सोमवार को देश में 68,020 मामले दर्ज किए गए थे, जो कि पिछले साल के 11 अक्टूबर के बाद से अब तक के सबसे बड़े दैनिक आंकड़े थे। वैसे मंगलवार को मामलों की संख्या में कमी आने के पीछे कारण परीक्षणों की संख्या में आई कमी रही। आईसीएमआर के अनुसार सोमवार को 7,85,864 नमूनों का परीक्षण होने के साथ कुल परीक्षणों की संख्या 24,26,50,025 हो गई है। इससे पहले रविवार को 9.13 लाख नमूनों का परीक्षण किया गया था।

देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 5,40,720 हो गई है और रिकवरी दर घटकर 94.19 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटों में 271 लोगों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 1,62,114 हो गया। देश में अब तक कुल 1,13,93,021 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं।

भारत ने 6 महीने पहले संक्रमण की सख्त पहली लहर को झेला है और उस दौरान 16 सितंबर को अब तक के सबसे ज्यादा 93,617 दैनिक मामले दर्ज किए थे। वहीं 15 सितंबर को अब तक की सबसे ज्यादा 1,169 एक-दिवसीय मौतें दर्ज हुईं थीं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 8 राज्यों – महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 मामले लगतार बढ़ रहे हैं। इन हालातों को देखते हुए केंद्र ने सलाह दी है कि वे मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं।

16 जनवरी से देश में सामूहिक टीकाकरण शुरू होने के बाद से अब तक में देश में 6.11 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। हालांकि सोमवार को होली के चलते कई राज्यों ने टीकाकरण नहीं किया।

–आईएएनएस

एसडीजे/एसकेपी