देश में कोरोना के दैनिक मामलों में 2 दिन में 50 फीसदी की वृद्धि

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। देश में मंगलवार को दर्ज किए गए कोरोना मामलों में 50 फीसदी की वृद्धि के साथ गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 45,576 मामले सामने आए। इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 89,58,483 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 585 मौतें हुईं, जो पिछले दिन से 24 फीसदी ज्यादा थीं। अब देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 1,31,578 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 4,43,303 है और 83,83,602 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आंकड़ों से पता चला है कि दैनिक मामलों में वृद्धि का एक कारण 10,28,203 नमूनों का परीक्षण है, जो लंबे सप्ताहांत के बाद बुधवार को किए गए।

इधर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामलों में ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली के सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में अब केवल 9 प्रतिशत आईसीयू बेड वेंटिलेटर के साथ बचे हुए हैं, जो कि गंभीर बीमारी वाले रोगियों के लिए बेहद जरूरी हैं।

गंभीर रोगियों के अलावा मध्यम लक्षणों वाले रोगियों को अस्पतालों में भर्ती होने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं गैर-कोविड मरीजों के लिए तो राजधानी के अस्पताल में बेड पाना और भी मुश्किल है।

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भेजे गए प्रस्ताव का हवाला देते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शादी से संबंधित कार्यक्रमों में 50 मेहमानों को अनुमति देने का फैसला किया है। यह फैसला केजरीवाल द्वारा उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखने के एक दिन बाद आया है।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी