देश के विकास में 2019 असाधारण साल रहा : शी चिनफिंग

 बीजिंग, 15 जनवरी (आईएएनएस)| चीनी परंपरागत वसंत त्योहार के आगमन से पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि वर्ष 2019 पार्टी और देश के विकास में एक असाधारण साल रहा है।

  इस दौरान मेहनत से काम किया गया जिससे चौतरफा तौर पर खुशहाल समाज का निर्माण पूरा करने के लिए एक मजबूत आधार स्थापित हुआ। पेइचिंग के जन बृहद भवन में विभिन्न लोकतांत्रिक पार्टियों तथा अखिल चीन उद्योग और वाणिज्य संघ के प्रमुखों और गैर-कम्युनिस्ट पार्टी हस्तियों के प्रतिनिधियों के साथ वसंत त्योहार की खुशियां मनाईं गईं।

इस अवसर पर शी चिनफिंग ने कहा कि वर्ष 2020 खुशहाल समाज के निर्माण और गरीबी उन्मूलन में विजय पाने के लिए एक निर्णायक साल है। यह साल 13वीं पंचवर्षीय योजना का अंतिम साल भी है। उन्होंने स्थिर विकास बनाए रखने, सुधार गहराने, ढांचागत समायोजन करने, जनजीवन उन्नत करने, खतरे की रोकथाम करने और स्थिरता सुनिश्चित करने का अथक प्रयास करने की अपील भी की।