दुष्कर्म के मामले में 6 महीने के अंदर हो सजा : केजरीवाल

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दुष्कर्म के मामले में छह महीने के भीतर सजा मिल सके, इसके लिए एक सिस्टम की जरूरत है। उनका यह बयान 2013 में पांच साल की लड़की के साथ दुष्कर्म के एक मामले में दो पड़ोसियों को अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद आया है।

उन्होंने कहा, “गुड़िया के साथ दुष्कर्म मामले के दोनों दोषियों को दोषी करार दिया गया है। फैसला आने में सात साल लग गए। हम सबको साथ मिलकर जल्द से जल्द इस सिस्टम को ठीक करने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा, “अगर हम चाहते हैं कि हमारी बहन-बेटियों के साथ हैवानियत करने वाली मानसिकता खत्म हो, तो ऐसी व्यवस्था बनानी होगी कि दुष्कर्म के मामलों में छह महीने के अंदर सजा हो।”

15 अप्रैल, 2013 को पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर से पांच साल की एक बच्ची का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म उसके ही पड़ोसी ने अपने दोस्त के साथ किया था। दिल्ली की एक अदालत ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया। दोनों दोषियों को 30 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी।