दुनिया भर में कोरोना मामलों की संख्या 6.1 करोड़ के पार (लीड-1)

वाशिंगटन, 27 नवंबर (आईएएनएस)। वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 6.1 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 1,432,817 हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को दी।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि शुक्रवार की सुबह तक वर्तमान वैश्विक मामले और मृत्यु दर क्रमश: 61,026,993 और 1,432,817 हो गए थे।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है। यहां संक्रमण के 12,883,846 मामले और 263,455 मौतें दर्ज की गई हैं।

कोविड-19 के मामलों के हिसाब से भारत 9,309,787 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 135,715 हो गया है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, दस लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,204,220), फ्रांस (2,235,537), रूस (2,196,691), स्पेन (1,617,355), ब्रिटेन (1,578,429), इटली (1,509,875), अर्जेंटीना (1,399,431), कोलम्बिया (1,280,487), मेक्सिको (1,078,594) और जर्मनी (1,017,830) है।

कोविड-19 से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील का स्थान है, जहां 171,460 मौतें दर्ज की गई हैं।

वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (104,242), ब्रिटेन (57,128), इटली (52,850), फ्रांस (51,041), ईरान (46,689), स्पेन (44,374), अर्जेंटीना (37,941), रूस (38,175), कोलंबिया (36,019), पेरू (35,685) और दक्षिण अफ्रीका (21,289) हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी-एसकेपी