दिल्ली विधानसभा का सत्र 22 अगस्त से

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)| दिल्ली विधानसभा का सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने पर एक विशेष चर्चा की मांग करने की योजना बना रही है।

नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता ने बुधवार को यहां मीडिया से कहा कि भाजपा विधायक जम्मू एवं कश्मीर से संबंधित केंद्र के निर्णयों के समर्थन में दिल्ली विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कराना चाहते हैं।

सत्र के दौरान महिलाओं के लिए प्रस्तावित मेट्रो में मुफ्त यात्रा के लिए वित्तीय आवंटन या संशोधित बजट पर चर्चा भी हो सकती है और दिल्ली सरकार 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली के बारे में घोषणा भी कर सकती है।