दिल्ली में 21 ‘बिजली चोरों’ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| विशेष बिजली अदालत के आदेश पर राजधानी में 21 बिजली चोरों की संपत्ति को जब्त व सील किया गया है।

दिल्ली बिजली वितरण कंपनी (डिस्कॉम) बीएसईएस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

बीएसईएस की विज्ञप्ति में कहा गया कि आरोपियों द्वारा बिजली चोरी के जुर्माने का भुगतान नहीं किए जाने पर यह सभी संपत्तियां इस साल 21 अगस्त व नौ सितंबर के बीच सील की गई हैं।

बयान में कहा गया, “ये संपत्तियां करावल नगर, हर्ष विहार, न्यू उस्मानपुर, गोकलपुर, भजनपुरा, वेलकम कॉलोनी, सीलमपुर, खजुरी खास, जीटीबी एन्क्लेव व कुछ अन्य जगहों पर हैं।”

इसमें कहा गया, “अब भारी जुर्माने के अलावा व पांच साल तक की जेल की सजा के साथ बिजली चोरों की संपत्तियां भी जब्त की जा रही हैं।”

विज्ञप्ति में कहा गया, “ये बिजली चोर करीब 550 किलोवाट बिजली चोरी कर रहे थे और गाइडलाइंस के अनुसार इन पर 6.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसमें से 16 मामलों में बिजली प्रत्यक्ष तौर पर और पांच में मीटर से छेड़छाड़ के जरिए चुराई जा रही थी।”