दिल्ली में 14वां हैबिटेट फिल्म फेस्टिवल 17 मई से

 नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)| इंडिया हैबिटेट सेंटर के 14वें हैबिटैट फिल्म फेस्टिवल संस्करण के सिनेमाई सफर अश्विन कुमार की हाल ही में रिलीज फिल्म ‘नो फादर इन कश्मीर’ से शुक्रवार (17 मई) की शाम 6 बजे से शुरू होगा।

  इस फिल्म फेस्टिवल में 19 भारतीय भाषाओं की 42 फीचर फिल्में प्रस्तुत होंगी, जिनमें डॉक्युमेंट्री, शॉर्ट्स और स्टूडेंट फिल्में शामिल हैं।

दस दिन के फिल्म फेस्टिवल में फस्र्ट कट्स, इंडियन फेस्टिवल प्रीमियर और वल्र्ड प्रीमियर, डेब्यू और मास्टर क्लासेस जैसे कई बेहतरीन प्रोग्राम सिनेप्रेमियों के लिए यादगार बनने वाले हैं। फेस्टिवल में 19 से ज्यादा भाषाओं की 42 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें मराठी, बांग्ला, मलयालम, हिंदी, कश्मीरी, अंग्रेजी, तेलुगू, हरियाणवी, पंजाबी, असमी, कन्नड़, खासी, गद्दी, रावुला, गारो, शेरडुकपेन, लद्दाखी, कुमाऊंनी और संथाली शामिल हैं। डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट्स और स्टूडेंट फिल्म सेगमेंट के तहत समीक्षकों द्वारा सराही गई 45 अतिरिक्त फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

प्रदर्शित फिल्मों में वाडा चेन्नई, कुम्बलंगी नाइट्स, नगरकीर्तन, द मॉस्किटो फिलॉसफी, मेहसमपुर, नोबेलमैन, तारीख, दी गोल्ड लेडन शिप एंड द सेक्रेड माउंटेन, जॉनकी, लोर्नी – द फ्लेनुर, बारम, अभ्यक्तो, डेथ ऑफ एन इन्सेन और अन्य फिल्में शामिल हैं जिनकी स्क्रीनिंग के बाद उनके निर्देशकों से चर्चा की जा सकेगी। ‘अहा रे’ फिल्म की जानी-मानी अदाकारा ऋतुपर्णा सेन गुप्ता और फिल्म ‘आभासम’ की अदाकारा रीमा कल्लिंगल भी इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी।

फिल्म निमार्ताओं द्वारा मास्टर क्लास और उससे संबंधित मुद्दों पर पैनल चर्चा, स्क्रीनिंग में बड़ी संख्या में फिल्म प्रेमियों की आने की संभावना है, इससे ज्ञान के साथ-साथ समान रूप से दर्शकों का मनोरंजन भी होगा।