दिल्ली : नांगलोई में गोलीबारी, 2 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जाकिर और सलीम कुरैशी के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद इकराम ने नांगलोई निवासी जाकिर को गोली मार दी। इकराम पंजाबीबाग के एक अन्य हत्या के मामले में अभियुक्त है और अभी पैरोल पर जेल के बाहर आया था।

अतिरिक्त डीसीपी बाहरी दिल्ली सुधांशु ने कहा, रईस, जो मोबिन और एक अज्ञात आरोपी के साथ जाकिर का दोस्त है, उसने सलीम कुरैशी और इकराम के बहनोई को गोली मार दी। जाकिर और सलीम कुरैशी दोनों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पहुंचते ही उनकी मौत हो चुकी थी।

रईस ने मौके से भागते समय नांगलोई पुलिस स्टेशन के हाईवे पैट्रोलिंग स्टाफ पर भी गोलीबारी की, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने कहा, आरोपी के पास से पिस्तौल, मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

फरार चल रहे इकराम को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके