दक्षिण कोरिया में 26 अमेरिकी सैनिक, 5 नागरिक कोरोना पॉजिटिव

सियोल, 19 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में मंगलवार को कोरोनावायरस जांच में 26 अमेरिकी सैनिक पॉजिटिव पाए गए। यूएस फोर्स कोरिया (यूएसएफके) ने यह जानकारी सोमवार को दी।

समाचार एजेंसी सिंहुआ ने यूएसएफके के बयान का हवाला देते हुए बताया कि दक्षिण कोरिया में 29 दिसंबर से 18 जनवरी तक अमेरिकी सरकारी विमान से ओसन एयर बेस उतरे 31 यूएसएफके के जवान संक्रमित पाए गए हैं।

पॉजिटिव जवानों को कैम्प हम्फ्रेस और ओसान एयर बेस के कोविड आईसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है, दोनों प्योंगटैक में स्थित हैं।

योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, यूएसएफके कर्मियों में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 635 हो गई है।

सोमवार को दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 386 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 73,115 पहुंच गई है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम