दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के 8 पदक पक्के

पोखरा (नेपाल), 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने यहां जारी 13वें एशियाई खेलों में एकल और युगल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर आठ पदक पक्के कर दिए हैं। सभी सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे। पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड सिरील वर्मा ने दिन की विजयी शुरुआत करते हुए पाकिस्तान के मुराद अली को 21-12, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और अपने लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया।

उनके अलावा आर्यमान टंडन ने श्रीलंका के रणतुष्का करुणातिल्के को 21-17, 21-17 से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा।

महिला एकल में 16 वर्षीय गायत्री गोपीचंद ने दूसरी सीड पाकिस्तान की महूर शहजाद को 21-15, 21-16 से मात देकर अंतिम-चार में अपनी जगह पक्की की और भारत के लिए दूसरा पदक सुनिश्वित किया।

उनके अलावा टॉप सीड अश्मिता चलीहा ने पाकिस्तान की पालवश्व बशीर को 21-9, 21-7 से मात दी।

महिला युगल में कुहू गर्ग और अनोष्का पारिख और मेघना जक्कामपुडी तथा एस नेलाकुर्ती की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के कर लिए।

गर्ग और पारिख की जोड़ी ने बांग्लादेश की ब्रिस्टी खातून और रेहाना खातून की जोड़ी को 21-18, 21-11 से मात दी जबकि जक्कामपुड़ी और नेलाकुर्ती की जोड़ी ने शलपा अखतर और एलिना सुल्ताना की जोड़ी को 21-14, 21-11 से हराया।

मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और जक्कामपुड़ी की टॉप सीड जोड़ी ने श्रीलंका की जोड़ी रणतुष्का करुणारत्ने तथा काविंडी सिरीमांगडे की जोड़ी को 21-14, 26-24 से शिकस्त दी।

पुरुष युगल में भारत को हालांकि निराश हाथ लगी। अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ला की जोड़ी को श्रीलंका के एस दियास एंगोडा और थरिन्दु डुलेव की जोड़ी से 10-21, 21-23 से मात खानी पड़ी।