दक्षिण अफ्रीका : कोरोना से अब तक 570 पुलिस अफसरों की मौत

प्रिटोरिया, 20 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका में 570 पुलिस अधिकारी कोरोना के शिकार हो गए, जबकि 27,000 से अधिक संक्रमित हैं। पुलिस मंत्री भेकी सेले ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेले ने यह टिप्पणी 2020-2021 वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही को अपराध के आंकड़े जारी करते हुए प्रिटोरिया में की।

उन्होंने कहा कि कोरोना स्वास्थ्य सेवा प्रणाली, अर्थव्यवस्था और आजीविका को प्रभावित करता है, यह पुलिसिंग पर भी प्रभाव डाल रहा है, जिससे यहां हमारे 27,000 से अधिक पुलिस सदस्य वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि 570 की मौत हो गई है।

मंत्री ने कहा, कोरोनावायरस से पुलिस बल के जवानों को मरते देखना काफी दर्दनाक है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके