थाईवान को हथियार बेचने वाले अमेरिकी उद्यमों पर प्रतिबंध लगाएगा चीन

बीजिंग,13 जुलाई (आईएएनएस)| चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता केंग श्वांग ने 12 जुलाई को संवाददाताओं के संबंधित सवालों के जवाब देते हुए कहा कि चीन थाईवान को हथियार बेचने वाले अमेरिकी उद्यमों पर प्रतिबंध लगाएगा। केंग श्वांग ने कहा कि “अमेरिका ने हाल ही में थाईवान को 2 अरब 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर के हथियार बेचने की योजना की घोषणा की है।

अमेरिका की इस कदम से गंभीर अंतर्राष्ट्रीय कानून, अंतर्राष्ट्रीय संबंध के बुनियादी मापदंड, एक चीन के सिद्धांत, चीन और अमेरिका के बीच तीन संयुक्त विज्ञप्तियों के नियमों का उल्लंघन हुआ है, चीन की प्रभुसत्ता और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाया गया। देश के हितों की रक्षा करने के लिए चीन इस बार थाईवान को हथियार बेचने वाले अमेरिकी उद्यमों पर प्रतिबंध लगाएगा।”

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)