थाईलैंड में कोविड-19 के 150 नए मामले दर्ज

बैंकाक, 18 फरवरी (आईएएनएस)। थाईलैंड में गुरुवार को कोरोनावायरस के 150 नए मामले दर्ज हुए। कोविड-19 सिचुएशन एडमिनिस्ट्रेशन (सीसीएसए) ने कहा है कि बैंकॉक समेत 8 प्रांतों में अब महामारी की स्थिति में सुधार हुआ है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीसीएसए के प्रवक्ता एपिसमाई श्रीरामसेन ने कहा कि गुरुवार को दर्ज हुए नए मामलों में से 142 मामले स्थानीय संक्रमण थे, वहीं बाकी के 8 मामले बाहर से आए लोगों के थे। देश में बैंकॉक समेत 8 प्रांतों में महामारी की स्थिति में सुधार हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि सीसीएसए उन प्रांतों में प्रतिबंधों को कम करने की तैयारी में हैं, जहां महामारी नियंत्रण में हैं।

देश में समुत सखोन प्रांत में गुरुवार को 88 मामले सामने आए। यही एक ऐसा प्रांत बचा है, जहां सबसे ज्यादा प्रतिबंध लगाए गए हैं।

थाईलैंड में अब तक 25,111 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 22,446 मामले घरेलू थे और 2,665 मामले बाहर से आए लोगों के थे। यहां अब तक 23,946 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 1,083 रोगी अभी अस्पतालों में हैं। इस घातक वायरस के कारण देश में अब तक 82 लोगों की मौत हो चुकी है।

–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके