थाईलैंड में कोरोना से लड़ने को टीकाकरण शुरू

बैंकॉक, 28 फरवरी (आईएएनएस)। थाईलैंड में रविवार को देशव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया।

थाईलैंड में चीन की वैक्सीन साइनोवैक का उपयोग किया जा रहा है। देश के उप-प्रधानमंत्री और सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री एंटिन चर्नविराकुल को टीके की पहली खुराक दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने देश के संक्रामक रोग संस्थान में एक आयोजन की अध्यक्षता की, जहां उप-स्वास्थ्य मंत्री, कृषि मंत्री, संस्कृति मंत्री और उप शिक्षामंत्री सहित अन्य अधिकारियों को भी साइनोवैक वैक्सीन लगाई गई।

प्रधानमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, यह एक ऐतिहासिक दिन है और देश को महामारी के खिलाफ आत्मविश्वास के पुनर्निर्माण में मदद करने का दिन है। जिसने भी कोरोना-रोधी वैक्सीन ली है, उनमें इसका कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके